बड़ी खबर- यूपी में लॉकडाउन, नाईट कर्फ्यू को लेकर सरकार ने जारी किया ये आदेश

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा है कि सरकार का प्रदेश में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने पर फोकस है. लगातार टारगेट टेस्टिंग पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि होली में बाहर से आने वालों की टेस्टिंग की जाएगी. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होनी है. स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि अभी यूपी सरकार का लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू लगाने का कोई विचार नहीं है. अफवाहों पर ध्यान न दें, सावधानी बरतें।

बता दें प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा था कि एक दिन में कुल 90,537 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 3,29,48,378 सैम्पल की जांच की गई है. उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में संक्रमण बढ़ते हुए दिखा है. विशेषकर ऐसे जिले, जहां दूसरे प्रदेशों से लोग आए हैं. हमें आवश्यकता है कि हम लगातार सावधान रहें. पिछले साल मार्च, अप्रैल में जो हम सतर्कता बरत रहे थे, जरूरत है वही सावधानी हम अपनाएं.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url