क्या Kisan Bill 2020 किसान विरोधी है? क्या है इसके फायदे और नुकसान? जानिए..

कल विपक्ष के भारी हंगामें और विरोध के बावजूद राज्यसभा में Kisan bill 2020 पास हो गया। अब आप सोचेंगे आखिर इस बिल का इतना विरोध क्यों हुआ? विपक्ष इतना हो हल्ला क्यों मचा रहा था इस बिल को लेकर? तो सबसे पहली बात तो यह है कि विपक्ष का तो एकसूत्रीय कार्यक्रम ही है सरकार के हर फैसले का आंख मूंदकर विरोध करना। विपक्ष तो हर हाल में विरोध ही करेगा। 

Kisan bill 2020 का विरोध क्यों हुआ और इस बिल से क्या कुछ बदलने वाला है। आइए इसे जानने की कोशिश करते हैं...


मंडी में किसान अपना माल फैला कर एक कोने में हाथ बांध कर मज़दूरों की तरह बैठ जाता है। और बार-बार मंडी के दलाल से विनती करता रहता है कि साहब मेरे माल की भी बोली लगवा दो।
दलाल:- रुक जा, देख नही रहा, कितने लोग है लाइन में।

किसान: चुपचाप एक कोने में फिर बैठ जाता है, और थोड़ी देर में फिर दलाल के पास जाकर बोलता है, साहब अब तो देख लो।

तभी दलाल किसान पर एहसान जताते हुए आता है और एक मुठी अनाज अपने हाथ मे लेकर बोलता है, उफ्फ इस बार फिर सी ग्रेड का माल ले आया।

किसान :- जो भी है साहब ये ही है।

दलाल:- ठीक है अभी देखता हूँ, 50 रुपये सस्ते में जायेगा पर ये माल।

किसान:- जैसा भी आप सही समझो साहब।

थोड़ी देर में दलाल आता है और उसका माल उठवाता है।

दलाल:- कुल 18 क्विंटल माल बैठा है।

किसान:- पर साहब घर से तो 20 क्विंटल तोल कर लाया था।

दलाल:- तेरे सामने ही तो तोला है, मैं थोड़े ही खा गया 2 क्विंटल माल। बता पैसे अभी लेगा या बाद में लेकर जाएगा।

किसान:- अभी दे दो साहब ,घर मे बहुत जरूरत है।

दलाल:- पैसे गिनते हुए, इसमे 5% कमिशन कट गया, 9% मंडी का टैक्स।
200 रुपए सफाई वाली के, 1000 रुपये बेलदार के। 200 रुपये चौकीदार भी मांगेंगे। 500 रुपये की तुलाई लग गई।
ये ले भाई तेरा सारा हिसाब लगा कर इतना बनता है।

किसान:- हाथों में नोटो को दबा कर घर जाकर, जब हिसाब लगता है, तो पता चला, सब कट पिट कर कुल 15 क्विंटल के माल का पैसा ही हाथ लगा।
बाकी 5 क्विंटल कहाँ गया?

बस जितनी भी राज्यसभा मे आपने हाथापाई देखी। जितना भी विरोध आप सड़को पर Kisan bill 2020 के लिए देख रहे हो ये सब उसी 5 क्विंटल के लिए हो रहा है। वर्ना बाकी सब ऐसे ही चलेगा।


बिचौलियों के लिए अभी भी रास्ता खुला है, बस वो अपनी मनमर्जी नही कर पाएंगे किसानों पर। क्योंकि सरकार ने किसानों के लिए Kisan bill 2020 लाकर एक अलग रास्ता और दे दिया है, जिसमे किसान बिचौलियों के पास न जाकर, सीधे ग्राहक कंपनी तक पहुंच सकता है।

दुःख बस इन 5 क्विंटल वालो को ही हो रहा है, वर्ना किसानों को कुल मिलाकर कोई हानि नही है Kisan bill 2020 से
बल्कि फायदा होने वाला है।

अब शायद आपको Kisan bill 2020 के फायदे और नुकसान के बारे में सबकुछ समझ में आ गया होगा। 

Kisan bill 2020, krishi bill 2020, krishi vidheyak 2020, kisan bill 2020 in hindi, kisan bill ke fayde in hindi, kisan bill kya hai in hindi, kisan bill kya hai, agriculture, farming, kheti kisani
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url